संतोष ट्राफी में उत्तराखंड का लचर प्रदर्शन, लीग के तीनों मैचों में मिली करारी हार
देहरादून। नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में चल रही संतोष ट्राफी में लचर प्रदर्शन के चलते उत्तराखंड टीम नाकआउट दौर से बाहर हो गई है। उत्तराखंड को लीग के तीनों मुकाबलों में करारी हार का सामना करना पड़ा है। उत्तराखंड फुटबाल टीम संतोष ट्राफी में इस बार भी अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही है। लीग के तीनों मैचों में करारी हार के बाद उत्तराखंड को लीग के बाद घर का रूख करना पड़ा। लीग में खेले गए तीन मैचों में उत्तराखंड टीम ने 28 गोल खाए। जबकि उत्तराखंड मात्र एक गोल ही कर सका। संतोष ट्राफी में उत्तराखंड का यह अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है
उत्तराखंड के प्रदर्शन पर नजर
दिनांक, बनाम, परिणाम
- एक दिसंबर, दिल्ली बनाम उत्तराखंड, उत्तराखंड 11-1 से हारी
- तीन दिसंबर, उत्तराखंड बनाम पंजाब, उत्तराखंड 11-0 से हारी
- पांच दिसंबर, हरियाणा बनाम उत्तराखंड, उत्तराखंड 6-0 से हारी