जागरुकता:मृदा स्वास्थ्य को लेकर किसानों को किया जागरुक
जैसलमेर स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के अधीनस्थ कृषि विज्ञान केंद्र जैसलमेर में अंतरराष्ट्रीय मृदा दिवस मनाया गया। जिसमें कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. दीपक चतुर्वेदी ने अंतरराष्ट्रीय मृदा दिवस मनाने के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक बताया एवं मृदा स्वास्थ्य के प्रति किसानों को जागरुक किया।
इसके पश्चात कृषि अनुसंधान अधिकारी मृदा विज्ञान दशरथ मीना ने किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड व मृदा नमूना लेने की तकनीक के बारे में जानकारी दी। केंद्र के मृदा वैज्ञानिक राजवीर चौधरी ने किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड के अनुरुप उर्वरकों का उपयोग करने की अभिशंषा की व पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखते हुए समन्वित पोषक तत्व प्रबंधन अपनाने के लिए प्रेरित किया।
गृह विज्ञान वैज्ञानिक डाॅ. चारु शर्मा ने गृह वाटिका में मृदा स्वास्थ्य का महत्व बताया तथा आए हुए किसानों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कृषि विभाग के कृषि पर्यवेक्षकों अमनदीप, लखवीर, बलदेव व तनप्रीत ने किसानों को विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी। अतुल गालव एवं शीशपाल ने मौसम पूर्वानुमान संबंधी जानकारी दी। राष्ट्रीय मृदा सर्वेक्षण और भूमि उपयोग योजना ब्यूरो के कर्मचारी एवं आईटीसी मिशन सुनहरा कल के जितेंद्र नागर व बीरबल राज एवं क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे। जिन्हें मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए।