साइकिल वितरण:पुहानिया में 16 छात्राओं को साइकिल वितरित की

सिंघाना पुहानिया के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल परिसर में सोमवार को 9वीं कक्षा की 16 छात्राओं को साईकिल वितरित की गई। मुख्य अतिथि समाजसेवी राजेन्द्र सिंह उर्फ बिल्लू सेठ थे। विशिष्ट अतिथि वार्ड पंच अजीत सिंह थे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रदीप मोदी ने की।
व्याख्याता श्रवण कुमार ने बताया कि साइकिल मिलने से छात्राओं को स्कूल आने में परेशानी नहीं होगी। इस मौके पर योगेन्द्र सिंह व्याख्याता, दलीप सिंह, प्रतापसिंह, विनोद कुमार, बनवारीलाल मीणा, जयसिंह यादव, रोहिताश कुमार, वरिष्ठ अध्यापिका सुशीला यादव, कमला शर्मा, सुनीता पायल आदि मौजूद थे।
सूरजगढ़ | धिंगड़िया के राउमावि में छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। प्रधानाचार्य सुरेश शर्मा की अध्यक्षता एवं रविंद्र जांगिड़ के मुख्य आतिथ्य में हुए कार्यक्रम में 35 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। इस मौके पर बेगराज शर्मा, हीरालाल शर्मा, रोहिताश्व स्वामी, रामकिशन शर्मा, प्रदीप शर्मा, नवीन शर्मा, प्रदीप माटोलिया सहित एसडीएमसी व स्टाफ सदस्य मौजूद थे।