अर्द्धवार्षिक परीक्षा:जिले में अर्द्धवार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र कल से होंगे वितरित
बारां जिले में अर्द्धवार्षिक परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। जिला समान परीक्षा संयोजक एवं प्रधानाचार्या अर्चना मीणा ने बताया कि अर्द्ध वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्रो का वितरण स्थानीय विद्यालय से किया जाएगा। जिला समान परीक्षा प्रभारी पप्पू सिंह मीणा ने बताया कि सभी राजकीय स्कूलों को 9 दिसंबर को व निजी स्कूलों को 10 दिसंबर को प्रश्न पत्रो का वितरण किया जाएगा। सहायक प्रभारी मदनमोहन मेघवाल ने जानकारी दी कि प्रश्न पत्रो के वितरण का सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। प्रश्न पत्र प्राप्ति के लिए सभी स्कूल संस्था प्रधान की ओर से जारी अधिकार पत्र, क्रीड़ा शुल्क की रसीद व स्काउट गाइड की रसीद साथ लेकर आए।