कांग्रेस ने पूरा जोर लगाया:महंगाई हटाओ रैली 12 को: सोनिया, राहुल, प्रियंका पहली बार एक मंच से करेंगे केंद्र पर हमला
जयपुर कांग्रेस ने 12 दिसंबर को प्रस्तावित महंगाई हटाओ देशव्यापी रैली में भारी भीड़ जुटाकर पूरी ताकत दिखाने की कोशिशों में जुट गई है। जयपुर में विद्याधर नगर मैदान को भरने का जिम्मा मंत्रियों एवं पदाधिकारियों को सौंप दिया है। इसके लिए कमेटियों का गठन भी किया गया है। महत्वपूर्ण यह है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी भी इस रैली में शामिल होंगी।
इस लिहाज से राजस्थान में यह पहला मौका होगा जब तीनों प्रमुख नेता एक साथ केंद्र सरकार पर हमला बोलेंगे। प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश चुनाव में जुटी हैं। केन्द्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश में बढ़ती मंहगाई के खिलाफ इस रैली को लेकर राज्य मंत्रीपरिषद्, प्रदेश पदाधिकारियों तथा आयोजन संबंधी तैयारियों के लिये मंगलवार को समीक्षा की गई। इसमें मुख्यमंत्र अशोक गहलोत, महासचिव अजय माकन और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा मौजूद रहे।
कमेटियों का गठन…
रैली की तैयारियों को लेकर पीसीसी ने कमेटियों का गठन किया है। इसमें मंच व्यवस्था समिति, कन्ट्रोल रूम, अतिथियों के लिये व्यवस्था, टेंट व सजावट समिति, प्रचार-प्रसार समिति, झंडा/पोस्टर/बैनर संबंधी समिति, मीडिया समन्वय समिति, यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था समिति, मेडिकल सहायता समिति, पानी, बिजली एवं स्वच्छता समिति तथा सभास्थल व्यवस्था समिति का बनाई गई है। समितियों के अध्यक्ष राज्य सरकार के मंत्रीमण्डल के सदस्य तथा संयोजक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी बनाये गये हैं।
एनडीए के पतन की शुरूआत
मंहगाई हटाओ रैली एनडीए के पतन की शुरूआत होगी। रैली से जो संदेश पूरे देश में जायेगा वो ना सिर्फ केन्द्र की एनडीए सरकार का पतन सुनिश्चित करेगा और वर्ष 2023 में प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार की वापसी का मार्ग प्रशस्त होगा। कांग्रेस पदाधिकारियों को जो जिम्मेदारी मिली है उस दायित्व को पूरी शिद्दत के साथ निभायें।-अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री
रैली की सफलता सुनिश्चित
^एआईसीसी ने पहली बार दिल्ली के बाहर देशव्यापी रैली करने का निर्णय किया है। सौभाग्य है कि हमें यह जिम्मेदारी मिली है। मंत्रीमण्डल के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने जिलों में जाकर जिस प्रकार कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लीं। उससे जनता के बीच सत्ता एवं संगठन के सुन्दर समन्वय का संदेश गया है, रैली की सफलता सुनिश्चित है।-गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेशाध्यक्ष
रैली इतिहास रचेगी
कार्यकर्ता सुनिश्चित करें कि रैली में भाग लेने के लिये आने वाले लोगों को कोरोना वैक्सीन दोनों डोज लग चुकी हों अथवा उनके 72 घण्टे के भीतर का आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट हो। यही संदेश देशभर में रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिये दिया गया है। जयपुर में आयोजित होने वाली मंहगाई हटाओ रैली इतिहास कायम करेगी।-अजय माकन, प्रदेश प्रभारी, राष्ट्रीय महासचिव