किशनपुर कॉलेज के छात्र क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में हो पाएंगे शामिल
हल्द्वानी। गौला पार किशनपुर स्थित राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर के विद्यार्थी कुमाऊं विवि की अंतर महाविद्यालयी क्रीड़ा प्रतियोगिाताओं में प्रतिभाग कर पाएंगे। प्राचार्य डॉ. संजय कुमार ने बताया कि क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग को लेकर विवि की ओर से मंजूरी मिल गई है। क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग के इच्छुक विद्यार्थी कॉलेज में अपना नाम दे सकते हैं। डॉ. संजय ने बताया कि कॉलेज में 15 दिसम्बर तक प्रवेश दिए जाएंगे। प्रवेश सम्पन्न होने के बाद 15 तारीख से विद्यार्थियों को परिचय पत्र बांटे जाएंगे।