निर्णय:दो लाख रुपए के उपकरण खरीदने का किया निर्णय
टोंक कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें निर्णय लिया गया की जिला सआदत चिकित्सालय में जनरल ओटी के लिए 1 लाख रूपए, डेंटल ओपीडी के लिए 50 हजार के आवश्यक उपकरण एवं ब्लड बैंक के लिए 400 लीटर का रेफ्रिजरेटर खरीदा जाएगा।
आरएमआरएस की बैठक में मनोनीत सदस्य दीनदयाल सिंह, पारस साहू एवं मुदस्सर जीशान ने जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए अपने सुझाव दिए। बैठक में एडीएम मुरारी लाल शर्मा, पीएमओ बी.एल.मीणा, सीएमएचओ डॉ.अशोक कुमार यादव, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ.विनोद कुमार पवेरिया सहित अन्य चिकित्साधिकारी एवं मेडिकल स्टाफ मौजूद रहा। बैठक में गत बैठक में दिए गए निर्देशों की समीक्षा की। इसके पश्चात बैठक में एजेंडा वाइज बिन्दुओं पर चर्चा की गई।