Wed. Apr 30th, 2025

प्रशिक्षण:स्काउट गाइड डीएल ग्रुप प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों ने सीखी विभिन्न गतिविधियां, आज होगा समापन

टोंक राजस्थान राज्य भारत स्काउट/गाइड की ओर से जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में चल रहे सात दिवस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षणार्थियों ने विभिन्न गतिविधियां सिखी। सीओ स्काउट बृजसुंदर मीणा ने बताया कि 2 से 8 दिसम्बर तक चल रहे डीएलएड प्रशिक्षण शिविर में प्रदेशभर के 56 स्काउट व 28 गाइड प्रशिक्षण ले रहे हैं। जिसका समापन बुधवार को होगा। उन्होंने बताया कि मंगलवार को शिविर में टेंट लगाना, पाईनेरिंग, स्काउट गाइड का इतिहास, प्रारम्भिक उपचार, खोज के चिन्न, झंडा गीत सहित गाइडिंग क्या और क्यों जरुरी है। इसके बाद जानकारी देकर प्रशिक्षित किया गया।

उन्होंने बताया कि डाइट प्रधानाचार्य रामसिंह यादव ने स्काउट गाइड का झंडारोहण कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। शिविर संचालक मुरारीलाल शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण दल में ओमप्रकाश वर्मा, जयंती प्रकाश नुवाल, निशा सेन, पूनम सेन, डीएलएड प्रभारी कन्हैयालाल मीणा शामिल है। वही प्रशिक्षण के पांचवें दिन स्काउट गाइड के जिला सचिव दिनेश कुमार शर्मा ने शिविर का निरीक्षण कर प्रशिक्षणार्थियों को स्काउट गाइड की महत्ता की जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *