बिजली बंद:शहर सहित जिले में आज 2 घंटे बिजली रहेगी बंद
बारां शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को सुबह 9 से 11बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। बुधवार को सुबह 9 से 11 बजे तक 132 केवी जीएसएस पर मेंटेनेंस कार्य के लिए सभी 33 केवी फीडर की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। बिजली विभाग के एईएन पंकज सक्सेना ने बताया कि 132 केवी जीएसएस से निकलने वाले सभी 33 केवी फीडर की बिजली आपूर्ति बंद रहेंगी। जिससे संपूर्ण बारां शहर व संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्र बारां, मजरावता, कोयला, विजयपुर, फतेहपुर, पाठेड़ा, रानीहेड़ा, समसपुर, मंडोली, पेयजल तुलसां लिफ्ट परियोजना पर बिजली आपूर्ति सुबह 9 से 11बजे तक बंद रहेगी।