वार्ड में पहली बार बनेगी सड़क:रतननगर के वार्ड एक में 17.33 लाख से बनेगी सड़क, पालिकाध्यक्ष निकिता गुर्जर ने किया निरीक्षण
रतननगर नगरपालिका अध्यक्ष निकिता गुर्जर ने कहा है कि निर्माण कार्यों में निर्माण के कार्य के लिए निर्धारित तकमीना के अनुसार ही कार्य किया जाना चाहिए। निर्माण कार्य में गुणवत्ता के प्रति किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। यह बात पालिकाध्यक्ष निकिता गुर्जर यहां विभिन्न वार्डों में चल रहे सड़क, नाले-नालियों आदि के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के बाद उपस्थित अधिकारियों एवं सम्बन्धित ठेकेदारों को निर्देशित करते हुए कही। उन्होंनें कहा कि स्थानीय विधायक एवं उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के उन्हें स्पष्ट निर्देश है कि उनके कार्यकाल में जितने भी निर्माण के कार्य हो वो पूर्णतया निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक पूर्ण होने चाहिए ताकि लोगों को यह लगे कि सही मायने में इस कार्यकाल में विकास के स्थाई और मजबूत विकास कार्य हुए है। पालिकाध्यक्ष ने वार्ड एक में 17.33 लाख रुपए की लागत से टीएफसी मद से बनने वाली सड़क का निरीक्षण करने के दौरान कहा कि इस सड़क का निर्माण रतननगर के बसने के बाद पहली बार हो रहा है। यहां निवास करने वाले लोगों को इसका फायदा मिले। उन्होंनें कहा कि उनका यह प्रयास है कि आजादी के बाद तथा रतननगर के बसने से लेकर अब तक जिन वार्डों या गलियों में विकास के नाम पर एक ईंट भी नहीं लगाई गई है उन क्षेत्रों में प्राथमिकता के साथ वार्ड पार्षद की अभिशंषा लेकर विकास के कार्य करवाए जाएंगे। अधिशाषी अधिकारी ललित सिंह राठौड़ ने बताया कि रतननगर के सभी 20 वार्डों के लिए 4 भागों में पैकेज जारी कर हर वार्ड में नाले-नालियों का निर्माण एवं मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है समय-समय पर उनके स्वयं के तथा संबंधित कनिष्ठ अभियंता के द्वारा निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया जा रहा है।