Wed. Apr 30th, 2025

शिविर:लवादर में प्रशासन गांव के संग शिविर में लाभान्वितों को 151 पट्टे बांटे, 10 जॉब कार्ड बनाए, 277 नामांतरण खोले

टोंक लवादर गांव में प्रशासन गांव के संग शिविर का आयोजन हुआ। इसमें एसडीएम नित्याके, भू प्रबंध अधिकारी परशुराम धानका, विकास अधिकारी रामावतार यादव, सरपंच घनश्याम बैरागी आदि ने लाभान्वितों को पट्टे सौंपे। इससे पहले योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने पर जोर दिया गया। एडीएम नित्याके ने बताया कि पंचायती राज विभाग की ओर से 151 पट्टे बांटे गए। 10 नवीन जॉब कार्ड बनाए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 आवासों की स्वीकृतियां जारी की गई।

सामुदायिक कार्यों के लिए 7 प्रस्ताव लिए। राजस्व विभाग की आेर से 277 नामांतरण खोले गए। नाम शुद्धिकरण के 237 आवेदन आए। सीमाज्ञान के 177 प्रस्ताव लिए गए। शिविर में भंवरलाल सैनी, बाबूलाल वर्मा आदि मौजूद रहे।शिविर में 112 लोगों काटीकाकरण कियाप्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत मंगलवार को वार्ड नं0 37, 38, 52 एवं 53 के लिए बछेरो का घेर काली पलटन में शिविर आयोजित किया गया। निरीक्षण के दोरान शिविर में 21 स्टेट ग्रान्ट, कृषि भूमि नियमन के तहत 6 पट्टें वितरित किए गए तथा 4.98 लाख रूपये परिषद कोष में जमा किये गये। शिविर में धर्मपाल जाट आयुक्त नगर परिषद द्वारा जानकारी दी कि शिविर के दोरान 40 पत्रावलियां कृषि भूमि नियमन, 31 पत्रावलियां स्टेट ग्रांट एक्ट, 5 पत्रावलियां 69ए, तथा 32 जन्म-मृत्यु एवं विवाह प्रमाण पत्र हेतु प्राप्त हुए।

समस्त 32 जन्म मृत्यु एवं विवाह प्रमाण पत्रों को मौके पर ही निस्तारित किया गया। साथ ही उक्त वार्डों में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 175 लोगों को पूरक पोषाहार वितरित किया गया। चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा 112 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई, 58 व्यक्तियों का रूटीन चैकअप एवं चिकित्सा परामर्श दिया गया। हजारीलाल भील केम्प प्रभारी, मो.उमर खान सह-प्रभारी, डॉक्टर नीलम पाण्डे, अनवार अहमद मेल नर्स, पार्षद शब्बीर अहमद, कमर अंसारी, बादल साहू अकिल अहमद मौजूद रहे।रजवास शिविर में 110 लोगों को आवासीय पट्टे वितरित किएनिवाई| मंगलवार को गांव रजवास गांव में प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर आयोजित किया गया।

शिविर प्रभारी नीलम मीणा और तहसीलदार प्रांजल कंवर ने आमजन की समस्याओं का निस्तारण किया। विकास अधिकारी डॉ.सरोज बैरवा ने बताया कि गांव रजवास में शिविर के दौरान ग्रामीणों को 110 आवासीय पट्टे वितरित किए। सहकारिता विभाग ने 43 सदस्यों को साढे 6 लाख रुपए राशि के फसली ऋण बांटे और 45 नए सदस्य बनाए गए। 50 मृदा नमूने लिए व 8 ग्रामीणों की पेंशन स्वीकृत की गई। 10 जॉब कार्ड बनाए गए व 50 सॉयल हेल्थ कार्ड का संग्रहण किया गया। 5 ग्रामीणों के पेंशन पीपीओ जारी किए गए।शिविर में पालनहार योजना, जन्म मृत्यु प्रणाम पत्र, नामातंरण, नाम शुद्धिकरण, आपसी सहमति से बंटवारा किया गया। शिविर में सरपंच कानाराम जाट, ग्राम विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *