अब PRD जवानों को सीएम ने दिया बड़ा तोहफा , की ये बड़ी घोषणा

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को राजधानी के महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कॉलेज में युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ-2021 का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने पीआरडी जवानों को वर्षभर में 300 दिन काम देने और ड्यूटी के दौरान किसी जवान की मृत्यु होने पर परिजनों को दो लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। साथ ही युवा कल्याण विभाग के ढांचे का पुनर्गठन की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार राज्य में जल्द ही स्पोट्र्स यूनिवर्सिटी बनाएगी। में पढ़ने वाले बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगा। इस मौके पर खेल मंत्री अरविंद पांडे भी मौजूद थे।