गोवर्धनमठ पुरी शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंदजी सरस्वती महाराज का 15 दिसंबर को उज्जैन आएंगे, तिलक स्मृति मन्दिर और महाकाल प्रवचन हाल में होगी धर्मसभा
उज्जैन। गोवर्धनमठ पुरी शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंदजी सरस्वती महाराज का 15 दिसंबर को उज्जैन आ रहे हैं। शाम 4 बजे मृत्युंजय धाम लालगेट नानाखेड़ा पर उनके अनुयायी अगवानी करेंगे। शाम 5 बजे तिलक स्मृति मंदिर महाराष्ट्र समाज क्षीरसागर त्रिमूर्ति टॉकीज के पास उज्जैन पर धर्म सभा को संबोधित करेंगे। 16 दिसंबर की सुबह 11 बजे सूर्यनारायण व्यास संकुल हरसिद्धि मंदिर पर महाराज श्री की विद्वत गोष्ठी होगी। शाम साढ़े 5 बजे महाकाल प्रवचन हाल में महाराज श्री के अमृत प्रवचन धर्म सभा होगी। शंकराचार्य जी महाराज के सभी कार्यक्रमों में धर्मप्राण जनता से शामिल होने की अपील आयोजन समिति ने की है।