चुनाव:पांच साल में 73741 मतदाता बढ़े, पंचायत समितियों के वार्ड 117 से बढ़कर 126 हुए
बारां जिले में पंचायतराज चुनाव को लेकर प्रचार में तेजी आ रही है। साल 2015 के मुकाबले मतदाता 73741 बढ़ गए हैं। जिले में मांगरोल के नई पंचायत समिति बनने से 117 से बढ़कर वार्ड 126 हो गए हैं।जिले में पंचायतराज चुनाव के तहत तीन चरणों में जिला परिषद सदस्यों व पंचायत समिति सदस्यों का चुनाव हो रहा है। चुनावों को लेकर सरगर्मिया तेजी पर है। इसको लेकर विभिन्न पार्टियों व निर्दलीय प्रत्याशियों की ओर से दावेदारी की जा रही है। चुनावों को लेकर प्रचार-प्रसार का दौर जाेरों पर है। जिला परिषद के 25 वार्डाे में चुनाव के लिए कुल 52 उम्मीदवार मैदान में है। जिला परिषद के 25 में से 23 वार्डों में भाजपा-कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला रहेगा। वहीं दो वार्डो में भाजपा, कांग्रेस के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी भी ताल ठोक रहे हैं। साल 2015 में हुए चुनावों के मुकाबले इस बार 73 हजार 741 मतदाता बढ़े है।
6 साल में बढ़ गए 73 हजार 741 मतदाता: जिले में पंचायत राज चुनाव 2015 के तहत 7 पंचायत समितियों में ही चुनाव हुए थे। पिछले साल सरकार की ओर से जिले में मांगरोल को नई पंचायत समिति का गठन किया था। निवार्चन विभाग के अनुसार साल 2015 में हुए चुनावों में 343693 पुरुष मतदाता तथा 313571 महिला मतदाता सहित कुल 657264 मतदाता थे। इस साल पंचायत राज चुनावों में 378817 पुरुष मतदाता व 352188 सहित कुल 7,31, 009 मतदाता शामिल हैं। पिछले चुनावों के मुकाबले 35124 पुरुष व 38617 महिला मतदाता सहित कुल 73741 मतदाता बढ़े है।
छीपाबड़ौद में सबसे ज्यादा 19 वार्डों के लिए हैं चुनाव
निर्वाचन विभाग के अनुसार पंचायतराज चुनावों के तहत जिले की 8 पंचायत समितियाें में 126 वार्डो के लिए पंचायत समिति सदस्यों के लिए चुनाव होने हैं। 126 वार्डाे में कुल 339 उम्मीदवार मैदान में है। इनमें 176 महिला प्रत्याशी व 163 पुरुष प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है। पंचायत समिति बारां में 15 वार्डाे में 35 प्रत्याशी, पंचायत समिति 15 वार्डो में 38, पंचायत समिति मांगरोल के 15 वार्डो के लिए 47, पंचायत समिति किशनगंज के 17 वार्डो के लिए 42, पंचायत समिति शाहाबाद मे 15 वार्डो के लिए 34, पंचायत समिति अटरु में 15 वार्डो के लिए 38, पंचायत समिति छबड़ा में 15 वार्डो के लिए 44 तथा छीपाबड़ौद में 19 वार्डो के लिए 61 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है।