Mon. May 5th, 2025

जिला स्तरीय टेबल टेनिस स्पर्धा में महिदपुर ने लोटि को हराया, टेबल टेनिस स्पर्धा का हुआ समापन

उज्जैन। लोकमान्य महाविद्यालय उज्जैन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता 7 दिसंबर को उज्जैन जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के टेबल टेनिस हॉल में हुई। प्रतियोगिता में 4 महाविद्यालय शासकीय महाविद्यालय महिदपुर, बड़नगर, लोकमान्य तिलक महाविद्यालय व अध्ययनशाला उज्जैन के 16 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

टीम प्रतियोगिता शासकीय महाविद्यालय महिदपुर ने लोकमान्य महाविद्यालय को पराजित कर विजेता बनी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. गोविंद गंधे ने की। दीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक सतीश मेहता सचिव व चयनकर्ता उज्जैन जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन थे। इस अवसर पर कृष्णपालसिंह बड़नगर, चंद्रशेखरसिंह महिदपुर, दिलीप चौहान, दिनेश चौबे, देवेन्द्र, कैतकी, अक्षता उपस्थित थे। संभाग स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी अथर्व तिलगुड़कर लोटी कॉलेज, हर्षित हम्मड़, योगेश कुमावत, शिवम भाटिया, कुलराजसिंह का चयन हुआ। यह जानकारी खेल अधिकारी दर्शना त्रिपाठी ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *