निर्देश:लोगों को कोरोना की दूसरी डोज लगवाने के लिए प्रेरित करें
टोंक भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने जिले के सभी ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन की दूसरी डोज नहीं लगी है, उनको प्रेरित कर टीकाकरण में तेजी लाएं।कलेक्टर ने सभी ब्लॉक में कोरोना टीकाकरण प्रगति की समीक्षा की। जिले के 25 चिन्हित क्षेत्रों में कोरोना टीकाकरण की दूसरी डोज का औसत 45 प्रतिशत के लगभग होने पर बीसीएमएचओ, मेडिकल ऑफिसर को टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कोरोना टीकाकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऑक्सीजन कंसंटेटर देखे जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी बीसीएमएचओ एवं मेडिकल ऑफिसर यह सुनिश्चित करें कि सीएचसी एवं पीाएचसी पर उपलब्ध कराएं गए ऑक्सीजन कंसन्टेटर चालू स्थिति में हों। साथ ही नर्सिंग स्टाफ को ऑक्सीजन कंसन्टेटर को चलाने के लिए प्रशिक्षित कर लिया जाए। आगामी दिनों में जिला स्तरीय टीम द्वारा सीएचसी एवं पीएचसी में इन ऑक्सीजन कंसन्टेटर की जांच की जाएगी।