Tue. Apr 29th, 2025

प्रशासन गांवों के संग अभियान:संभागीय आयुक्त ने लिया फीडबैक, लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभांवित करने के अधिकारियों को निर्देश

चूरू संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने मंगलवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सरदारशहर तहसील के जयसंगसर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगे शिविर का निरीक्षण कर शिविर में दिए जा रहे लाभ के संबंध में फीडबैक लिया। संभागीय आयुक्त मेहरा व कलेक्टर सांवरमल वर्मा ने विभिन्न विभागों की तरफ से लगाए गए काउंटरों का निरीक्षण किया और अधिकारियों, कर्मचारियों व ग्रामीणों से बातचीत कर जानकारी ली। संभागीय आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार ग्रामीणों को शिविरों का लाभ मिलना चाहिए। संभागीय आयुक्त ने कहा कि 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की शुगर व बीपी की जांच करें और मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में शत-प्रतिशत लोगों का पंजीयन तय करें। उन्होंने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिन लोगों की डिमांड राशि जमा हो चुकी है, उन्हें शिविर तिथि तक आवश्यक रूप से घरेलू बिजली का कनेक्शन दिया जाना चाहिए। जलदाय विभाग के अधिकारियों से कहा कि पेयजल स्रोतों की सफाई व्यवस्था का भौतिक सत्यापन करें और लोगों को पानी सप्लाई तय करें। संभागीय आयुक्त ने शिविर प्रभारी एसडीएम पवन कुमार से कहा कि अभियान की मॉनिटरिंग करें और अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करें। कलेक्टर वर्मा ने संभागीय आयुक्त को अभियान के दौरान जिले में किए जा रहे कार्यों से अवगत करवाया। एसडीएम पवन कुमार ने शिविर में किए गए कार्यों की जानकारी दी। सरपंच शीशराम सहारण ने पंचायत की उपलब्धियों, समस्याओं के बारे में बताया। संभागीय आयुक्त ने मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण की समीक्षा की : संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने जिला कलेक्ट्रेट में निर्वाचन शाखा का निरीक्षण किया और मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के संबंध में फीडबैक लिया। संभागीय आयुक्त ने मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने, हटाने, शुद्धीकरण व स्थानांतरण के लिए प्राप्त आवेदनों के बारे में जानकारी ली। संभागीय आयुक्त ने मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को समय पर करने के निर्देश दिए। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी सांवर मल वर्मा ने संभागीय आयुक्त को जिले में चल रहे मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की जानकारी दी। कलेक्टर ने संभागीय आयुक्त को जिले में पंचायती राज उपचुनाव की प्रक्रिया के संबंध में भी जानकारी दी। इस दौरान एडीएम लोकेश गौतम, चूरू निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम राहुल सैनी, निर्वाचन तहसीलदार गुलाम नबी आदि उपस्थित थे। रतनगढ़ | प्रशासन गांवों के संग शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत मैणासर में हुआ। शिविर प्रभारी एसडीएम बिजेंद्रसिंह के निर्देशन में लगे शिविर में सैकड़ों लोग लाभांवित हुए। गांव चारणवासी निवासी चतराराम मेघवाल काे मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से लाभांवित किया गया। शिविर में आधार कार्ड 21, नामांतरणकरण 246, रिकॉर्ड दुरुस्ती 135 सहित अन्य कार्याें का निस्तारण किया गया। पूर्व प्रधान पूसाराम गाेदारा ने शिविर का अवलोकन किया अाैर ग्रामीणाें से शिविर का फीडबैक लिया। इस अवसर पर गंगाधर थालोड़, पूर्व सरपंच भागीरथ, मांगीलाल अादि माैजूद रहे। सरदारशहर | ग्राम पंचायत उड़सर लाेडेरा में प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर का अायाेजन हुअा। शिविर में भोलूसर के एक परिवार को 50 वर्ष बाद खेत के बंटवारे का लाभ मिला। तहसीलदार हनुमानसिंह देवल, भागीरथ सारण और पटवारी दौलतराम के प्रयास से भोलूसर के लिच्छमणराम के 70 बीघा खेत का बंटवारा उनके चार पुत्रों की 33 संतानों के बीच सहमति से हुअा। इसके साथ ही 15 हक त्याग बहनों द्वारा अपने भाइयों के पक्ष में किए गए। शिविर के दाैरान वन विभाग के तत्वावधान में प्रधानाचार्य इंद्रराम राव, श्योकरण पोटलिया, धनपत सारण, सुरेंद्र मिश्रा अादि ने पाैधे लगाए। लाडनूं | प्रशासन गांवों संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत मंगलपुरा में शिविर लगा। एसडीएम अनिल कुमार गढ़वाल के नेतृत्व में कैंप के दौरान दर्ज प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया। तहसीलदार कुलदीपसिंह ने बताया कि शिविर में राजस्व विभाग ने 283 नामांतरण, 278 राजस्व रिकार्ड का शुद्धिकरण, 33 सहमति से खाता विभाजन किए जिसमें 72 किसान लाभान्वित हुए तथा 17 रास्ते के प्रकरण निस्तारित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *