Mon. May 5th, 2025

बलूनी क्लब देहरादून ने जीता उद्घाटन मैच

स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में मंगलवार को राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बलूनी क्लब देहरादून की टीम के नाम रहा। बलूनी क्लब ने रुद्रप्रयाग की टीम को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। प्रतियोगिता में प्रदेश से 12 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।

खेल विभाग चमोली की ओर से चार दिवसीय राज्य आमंत्रण फुटबाल प्रतियोगिता (पुरुष वर्ग) का आयोजन किया गया। मंगलवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा के जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट ने किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बलूनी क्लब देहरादून और रुद्रप्रयाग के बीच खेला गया, जिसमें बलूनी क्लब देहरादून ने 5-0 से एकतरफा जीत दर्ज की। बलूनी क्लब देहरादून की ओर से प्रकाश रावत ने 23वें, 42वें और 65वें मिनट में गोल किए, जबकि समर्थ ध्यानी ने 33वें और 70वें मिनट में गोलकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दूसरा मैच पिथौरागढ़ और डीएफए चमोली के बीच खेला गया, जिसमें चमोली ने 2-0 से मैच अपने नाम किया। चमोली की ओर से दीपक कठैत ने मैच के तीसरे और लक्ष्मण ने 42वें मिनट में एक-एक गोल किए। तीसरा मैच फुटबाल क्लब रानीखेत और डीएफए टिहरी के बीच खेला गया, जिसमें डीएफए टिहरी 2-1 से विजयी रहा। मैच में विजेता टीम की ओर से अंकित व अजय राणा ने सातवें व 58वें मिनट में गोल किए। जबकि रानीखेत की ओर से सौरव कुमार ने एकमात्र गोल 56वें मिनट में किया। लीग कम नॉकआउट के आधार पर हो रही प्रतियोगिता में प्रदेश से 12 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। रेफरी वीरेंद्र सिंह बिष्ट, राकेश रावत, पुष्कर जोशी, दीपक कठैत, अजीत रावत रहे। इस अवसर पर हेम पुजारी, रश्मि बिष्ट, रमेश पंखोली, जगदीश रावत, विकेंद्र चौहान, विक्रम सिंह, एनएस नेगी, राजपाल सिंह, उत्तम सिंह, डॉ. आरिफ, मदन सिंह कंडारी, प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी गिरीश कुमार आदि उपस्थित रहे। समारोह का संचालन पृथ्वी सिंह रावत ने किया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *