Tue. Nov 26th, 2024

लोकार्पण:विधायक बैरवा ने डिजिटल एक्सरे कक्ष और टेस्टिंग कक्ष का लोकार्पण किया

टोंक राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में हनुमानदास-माणकदेवी टोडवाल सेवा संस्थान की ओर से नवनिर्मित आउटडोर कक्ष, भामाशाह अब्दुल हकीम कागजी के सहयोग निर्मित डिजिटल एक्सरे कक्ष तथा भंवरलाल विजय की स्मृति में भामाशाह रामरखी देवी व ओमप्रकाश विजय के सहयोग से निर्मित टेस्टिंग कक्ष का मंगलवार की सुबह विधायक प्रशांत बैरवा ने फीता काटकर उद्घाटन किया।विधायक प्रशांत बैरवा ने कहा कि बीमार व्यक्ति की सेवा ही सर्वोपरि धर्म है।

भामाशाहों को परोपकार के कार्य में सहयोग कर मानव धर्म निभाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की सीएचसी को अत्याधुनिक सुविधायुक्त बनाया जाएगा। जिससे लोगों को सीएचसी पर ही सभी बीमारियों का इलाज मिल सके। इस अवसर पर विधायक बैरवा ने शहर के दो वार्डों में दो जनता क्लिनिक तथा नई सीएचसी बनवाने की घोषणा की। विधायक बैरवा ने समारोह में भामाशाह राजेंद्र टोडवाल, अब्दुल हकीम कागजी और ओमप्रकाश विजय का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया।

समारोह में संस्थान की ओर से विधायक प्रशांत बैरवा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी टोंक अशोक कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष श्रीराम चौधरी, जिला सचिव प्रदीप पारीक, नगरपालिका प्रतिपक्ष नेता डोली चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश चौधरी, शहर अध्यक्ष महावीर प्रसाद पराणा, रमेशचंद्र अग्रवाल, सचिन जैन, बीसीएमओ डॉ.शैलेंद्र सिंह चौधरी, सीएचसी प्रभारी अधिकारी डॉ.के.के.विजय, नर्सिंग ऑफिसर उमेश पारीक, पार्षद अजहर, इमरान, ब्रह्म प्रकाश गुर्जर ,पवन बोहरा, विनोद जायसवाल सहित विभिन्न अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया। समारोह में अशोक टोडवाल, रामकिशन टोडवाल, पुष्पा टोडवाल, रवि टोडवाल, मंजू टोडवाल, रिंकू विजय, कैलाश विजय, राजेश गुरुजी, आशीष टोड़वाल, ब्रह्मप्रकाश गुर्जर, तनवीर कुरैशी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *