Mon. May 5th, 2025

विधायक दास ने सीएम विवेकाधीन कोष के बीस लाख रुपये के चेक वितरित किए

गरुड़ (बागेश्वर)। विधायक चंदन राम दास ने तहसील मुख्यालय में आयोजित समारोह में सीएम विवेकाधीन कोष से स्वीकृत 20 लाख रुपये के चेक करीब 300 लोगों को बांटे। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष का धन बांटा जाएगा। विधायक दास ने कहा कि उन्होंने पांच साल के इस कार्यकाल में तीन करोड़ रुपये से अधिक राशि के चेक लोगों को बंटवाए।

विधायक दास ने कहा कि बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने तीन बार के विधायक कार्यकाल में क्षेत्र के विकास के लिए भरपूर सहयोग दिया। इसलिए क्षेत्र के विकास के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। चेक वितरण समारोह में ज्येष्ठ उपप्रमुख बहादुर सिंह कोरंगा, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश रावत, एसडीएम गरुड़ रामकुमार पांडे, तहसील के नाजिर ललित गोस्वामी, पटवारी किशोर कांडपाल, संजय आर्या आदि थे।

इससे पहले विधायक दास ने गोमती घाटी के छत्यानी, मजकोट, रौल्याना, नरसिंह चौरा, मैगड़ीस्टेट आदि गांवों का भ्रमण कर जनसमस्याएं सुनीं। घाटी के रतिसेरा, मजकोट, छत्यानी गांव के नवयुवक मंगल दल और महिला मंगल दलों को वाद्य यंत्र बांटे। भ्रमण में उनके साथ जिला पंचायत सदस्य गोपाल सिंह किरमोलिया, अंकित, इंद्र सिंह बिष्ट आदि थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *