Mon. May 5th, 2025

श्रम विभाग की योजनाएं घर-घर पहुंची: डा. हरक

कोटद्वार: श्रम मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने कहा कि पिछले साढ़े चार साल में श्रम विभाग की योजना हर जरूरतमंद व्यक्ति के घर तक पहुंची है। प्रदेश में आचार संहिता लगने से पूर्व जनता से किए सभी वादों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने आम जनता से सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। इस दौरान श्रम मंत्री ने प्रसूता, विवाह, ट्रेनिग और मृत्योपरांत श्रमिक आश्रितों को करीब 95 लाख से धनराशि के चेक वितरित किए।

मंगलवार को सिद्धबली मार्ग स्थित श्रम मंत्री डा. हरक सिंह रावत के आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रम मंत्री ने कहा कि सरकार गरीब व असहाय परिवारों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। हमारा उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना है। कहा कि श्रम विभाग ने महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया। आज कई महिलाएं स्वरोजगार से जुड़कर अपने परिवार की आर्थिकी को मजबूत कर रही हैं। श्रम मंत्री ने कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सचेत रहने की भी अपील की। कहा कि सतर्कता से ही हम देश को कोरोना मुक्त कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *