Thu. May 1st, 2025

अधिकारियों के शिविर स्थल पर नहीं मिलने पर नाराजगी जताई, सुजानगढ़ में प्रशासन शहरों के संग अभियान

चूरू प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत बुधवार को गंगा माता मंदिर के पास वार्ड 36, 37 व 38 के लिए चल रहे शिविर में काम नहीं होने के लेकर सत्तापक्ष पार्षद व पूर्व उपसभापति सहित मोहल्ले के लोगों ने आरोप लगाए।

पटवारी, सहायक प्रभारी व नगर मित्र आदि के शिविर स्थल पर नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की। शिविर प्रभारी दिलीपसिंह से भी कहा कि वे शिविर की व्यवस्थाओं की पूरी मॉनीटरिंग नहीं कर रहे हैं।

यहां कई अधिकारी-कर्मचारी नहीं आ रहे। पूर्व उपसभापति बाबूलाल कुलदीप ने शिविर स्थल पर आक्रोश जताते हुए कहा कि शहर में लगने वाले शिविरों में विधायक मनोज मेघवाल, सभापति निलोफर गौरी व उपसभापति अमित मारोठिया के बैनरों पर सिर्फ फोटो लगे हुए है।

खुद कभी मौके पर आते ही नहीं। तीन दिन से लग रहे शिविर में आने के लिए उनके पास समय नहीं है। वार्डवासियों ने कहा कि शिविर में किसी तरह का कोई काम नहीं हो रहा। बाबूलाल कुलदीप ने बताया कि कलेक्टर व एसडीएम को फोन करने के बाद भी शिविरों में काेई काम नहीं हो रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *