एटीपी कप के लिए सर्बियाई टीम में शामिल किए गए नोवाक जोकोविक, आस्ट्रेलियन ओपन में खेलने की संभावना बढ़ी
सिडनी, विश्व के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक को जनवरी में होने वाले एटीपी कप के लिए सर्बिया की टीम में शामिल किया गया है, जिससे इस बात का संकेत मिलता है कि वह टीकाकरण की अपनी स्थिति पर विवाद के बावजूद इस टूर्नामेंट के एक सप्ताह बाद आस्ट्रेलियन ओपन में खेल सकते हैं।
आयोजकों ने कहा कि दुनिया के शीर्ष 20 खिलाड़ियों में से 18 खिलाड़ी एक से नौ जनवरी तक सिडनी में होने वाले 16 देशों के टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे, जिसमें जोकोविक शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बिया का प्रतिनिधित्व करेंगे। जोकोविक ने आस्ट्रेलियन ओपन के अपने खिताब का बचाव करने को लेकर सार्वजनिक रूप से प्रतिबद्धता नहीं जताई है। उन्होंने इस ग्रैंडस्लैम के लिए जरूरी अपने टीकाकरण की स्थिति की जानकारी नहीं दी है। आस्ट्रेलियन ओपन के आयोजकों ने इसमें भाग लेने वालों के लिए पूर्ण टीकाकरण को अनिवार्य किया है
टीपी कप टूर्नामेंट में हालांकि आस्ट्रेलियन ओपन जैसे नियम नहीं है लेकिन सिडनी में खेलने के बाद इस बात की संभावना बन सकती है कि वह मेलबर्न पार्क में अपने 10वें खिताब और कुल 21वें ग्रैंडस्लैम सिंगल्स खिताब का सपना पूरा कर सकें। सिडनी में खेलने के लिए हालांकि जोकोविक को 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रहना होगा। सर्बिया ग्रुप-ए में दावेदार के तौर पर अपने अभियान को शुरू करेगा। इस ग्रुप में नार्वे, चिली और स्पेन भी शामिल है। विश्व रैंकिंग के छठे पायदान के खिलाड़ी राफेल नडाल को स्पेन की टीम में जगह दी गई है