ऑनलाइन दर्ज होगी उपस्थिति:सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों का ऑनलाइन दर्ज होगी उपस्थिति
करौली सरकारी विद्यालयों के संस्था प्रधानों को विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की ऑनलाईन दैनिक उपस्थित शाला दर्पण पोर्टल पर दर्ज करनी होगी। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी वीरसिंह मीणा ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा 1 दिसंबर से विद्यार्थियों की दैनिक उपस्थिति मॉड्यूल द्वारा प्रतिदिन उपस्थिति की जानी है। इसके लिए उन्होंने संस्था प्रधानों को निर्देश दिए हैं कि वह विद्यालय लॉगिन पर विद्यार्थी टैब के तहत कक्षाबार उपस्थिति प्रविष्टि करें। एक बार सेव करने के बाद उसमें किसी भी स्तर पर संशोधन संभव नहीं होगा।