दिशा निर्देश:प्रकोष्ठ प्रभारी टीम भावना के साथ दिए गए दायित्वों को समय पर पूरा करें
करौली जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने पंचायत चुनाव के लिए गठित प्रकोष्ठों के प्रभारियों की बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए कि वह आपसी समन्वय व टीम भावना के साथ काम करते हुए दिए गए दायित्वों को समय पर पूरा करें।जिला निर्वाचन अधिकारी सिहाग ने यह बात बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि सभी प्रकोष्ठ प्रभारी पंचायत आम चुनाव संपन्न कराने के लिए समयबद्व कार्य योजना तैयार कर कार्यो को समय पर पूर्ण करें।
इस दौरान उन्होंने चुनाव प्रक्रिया का सुव्यवस्थित संचालन, मतगणना व्यवस्था प्रकोष्ठ, सामान्य व्यवस्था प्रकोष्ठ, कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ, मतपेटी प्रकोष्ठ, आदर्श आचार संहिता एवं शिकायत प्रकोष्ठ, मतपत्र प्रकोष्ठ, इवीएम प्रकोष्ठ, चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम, वाहन व्यवस्था, माईक टेंट आवास व्यवस्था, संवेदनशील मतदान केन्द्रों की सूचना, मतदान दलों की रवानगी एवं वापसी, डाकमत पत्र के प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने पंचायत चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत बढाने के लिए स्वीप की गतिविधियाें को बढाने के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि स्कूलों में बच्चों को समझाया जाए कि वह अपने माता पिता, आस-पडोस एवं परिवारजनों को मतदान के प्रति अधिक से अधिक जागरूक करें कि 18 वर्ष से अधिक आयु वाला प्रत्येक आमजन चुनाव के दौरान मतदान अवश्य करें। इसके साथ ही ब्लॉक स्तर पर अब तक पाबंद किए गए व्यक्तियों की सूचना भिजवाने, समाज कल्याण के सहायक निदेशक को दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए समय पर व्हीलचेयर पहुंचाने व स्थानीय स्तर पर वॉलियंटर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसी के साथ उन्होंने मतदान अधिकारियों के चल रहे प्रशिक्षण के दौरान टीकाकरण नहीं कराने पर 3 अधिकारियों को चार्जशीट देने के निर्देश दिए। उन्होने बैठक मे मतदान अधिकारियो के चल रहे प्रशिक्षण के दौरान टीकाकरण नही कराने पर 3 अधिकारियों को चार्जशीट देने के निर्देश भी दिये है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी परसराम मीना ने गठित प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों से कहा कि जिले में पंचायत आम चुनाव को निष्पक्ष, स्वतंत्र व शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए उन्हें सौंपे गए कार्यो को निर्धारित समयावधि में आवश्यक रूप से पूरा करें तथा आचार संहिता की कडाई से पालना करवाना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी महावीर प्रसाद नायक, उपखंड अधिकारी धीरेन्द्र सिंह, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी वीरसिंह मीना, कोषाधिकारी अवधेश शर्मा, एसीपी बिनोद मीना, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार मीना, रसद अधिकारी रामसिंह मीना सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।