प्रशासन शहरों के संग अभियान:प्रशासन शहरों के संग अभियान में 86.84 प्रतिशत प्रोग्रेस के साथ रतननगर पालिका जिले में प्रथम
चूरू रतननगर जिले में दो अक्टूबर से शुरू हुए प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर के तहत अब तक की प्रगति के मूल्यांकन में रतननगर नगरपालिका जिले में सबसे अव्वल रही है। पालिकाध्यक्ष निकिता गुर्जर ने नगरपालिका टीम के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि अभियान के तहत आमजन को भूमि, भवन के पट्टों आदि सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए पालिका की टीम ने पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य किया है। दो अक्टूबर से एक दिसंबर तक की प्रगति रिपोर्ट के मूल्यांकन में नगरपालिका के जिले में प्रथम रैंक हासिल करने पर कलेक्टर सांवरमल वर्मा ने भी टीम के प्रयास की सराहना की है। ईओ ललितसिंह राठौड़ ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में शिविरों के दौरान अब तक 152 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 125 पट्टे जारी कर दिए गए तथा सात आवेदन निरस्त किए हैं। निस्तारण का प्रतिशत 86.84 रहा है। इस मौके पर अभियान प्रभारी व भूमि शाखा कनिष्ठ सहायक विकास देव, कनिष्ठ अभियंता भरत गौड़, कनिष्ठ सहायक मनोहर सिंह, तेज कुमार, किशन उपाध्याय, जमादार अशोक कुमार, रफीक खान, श्यामसुन्दर शर्मा, विकास भाटिया, होमेन्द्र सिंह, गौरव मीणा, स्नेहलता, रमेश कुमार आदि उपस्थित थे।