इन्वेस्ट राजस्थान-22:मुंबई-अहमदाबाद इन्वेस्टर्स कनेक्ट में 3 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव
जयपुर प्रदेश में जेएसडब्ल्यू, वेदांता, ग्रीनको, अडानी, कृष फार्मा, अज़ूर पावर, सोलरपैक, एसीएमई क्लीनटेक, टोरेंट गैस और एनयू विस्टा जैसे शीर्ष निवेशकों ने बड़े निवेश की इच्छा जताई है। अगले साल यहां होने वाली इन्वेस्ट राजस्थान समिट के तहत बुधवार को मुंबई और अहमदाबाद में हुए इन्वेस्टर्स कनेक्ट प्रोग्राम में निवेशकों ने 3 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश के प्रस्ताव दिए हैं। अगर यह प्रस्ताव धरातल पर उतरते हैं तो 2 लाख 44 हजार से अधिक लोगों के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे। मुंबई में उद्योग व वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत व अहमदाबाद में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने इस प्रोग्राम की अगुवाई की।
अहमदाबाद: 1,05,700 करोड़ के प्रस्ताव
अहमदाबाद में एक लाख 5 हजार 700 करोड़ के प्रस्तावों में 41,590 करोड़ रुपए के 12 एमओयू और 64,110 करोड़ रुपए से अधिक के 28 एलओआई शामिल हैं। जिससे करीब एक लाख रोजगार सृजित होंगे। इसमें अज़ूर पावर, सोलरपैक, एसीएमई क्लीनटेक, टोरेंट गैस और एनयू विस्टा जैसे निवेशक शामिल हैं।
जैसलमेर : 24000 करोड़ का सोलर पार्क
अज़ूर पावर ने फतेहगढ़-जैसलमेर में 24,000 करोड़, सोलरपैक कॉर्पोरेशन ने फलौदी-जोधपुर में 1200 करोड़, एसीएमई क्लीनटेक ने जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर में 8,200 करोड़, टोरेंट गैस ने अलवर में 5000 करोड़ और एनयू विस्टा ने चित्तौड़ व नागौर में 2000 करोड़ रु. के निवेश का प्रस्ताव दिया है।
मुंबई से भी हासिल किए 1,94,800 करोड़ रु. के निवेश संबंधी ऑफर
मुंबई में ‘इन्वेस्टर्स कनेक्ट कार्यक्रम’ में 1,27,459 करोड़ रुपए के एमओयू और 67,379 करोड़ रुपए से अधिक के लेटर ऑफ इंटेंट (एलओआई) सफलतापूर्वक हासिल किए हैं। कुल 1,94,800 करोड़ रुपए के निवेश संबंधी ऑफर मिले। निवेश मुख्य रूप से अक्षय ऊर्जा, खान और खनिज, सिटी गैस, फार्मा, इंजीनियरिंग आदि क्षेत्रों में प्रस्तावित हैं। 40 प्रस्तावित परियोजनाओं के साथ अनुमान है कि प्रदेश में निजी क्षेत्र में रोजगार के 1,44,000 अवसर सृजित होंगे।
उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और बूंदी में सिटी गैस सप्लाई का प्रस्ताव
जेएसडब्ल्यू फ्यूचर एनर्जी ने जैसलमेर में 40,000 करोड़, वेदांता समूह ने 33,350 करोड़, ग्रीनको एनर्जीज ने 30,000 करोड़, अडानी ग्रीन एनर्जी ने जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर और जोधपुर में 20,000 करोड़, अडानी टोटल गैस ने उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और बूंदी में सिटी गैस सप्लाई की 3000 करोड़ रुपए व अन्य 40 प्रस्तावित परियोजनाओं में कृष फार्मा ने 750 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव रखा है