इलाकों में सर्दी बढ़ी:30 लुढ़ककर 4.5 डिग्री पर आया रात का पारा, दो दिन शीतलहर चलने की संभावना
चूरू उत्तर भारत में बर्फबारी और वहां से आ रही सर्द हवाओं ने मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ गई है। पिछले 24 घंटे में रात के तापमान 3 डिग्री तक गिरावट हुई है। मंगलवार को रात का तापमान 7.5 डिग्री था, जो गिरकर बुधवार को 4.5 पर पहुंच गया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 2-3 दिन में उत्तरी राजस्थान में सर्दी का असर और ज्यादा बढ़ सकता है। कुछ जिले शीत लहर की चपेट में आ सकते हैं। चूरू में बुधवार को अधिकतम 24.0 एवं न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री रहा, जबकि इससे पहले मंगलवार को अधिकतम 24.2 एवं न्यूनतम तापमान 7.5 था। हालांकि बुधवार को सुबह जिले में कहीं भी कोहरा नहीं था, इसलिए सुबह हवा में कंपन थी। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि कोहरा छंटने एवं मौसम साफ रहने से रात के तापमान में और गिरावट होगी। संभावना ये भी जताई जा रही है कि चूरू में आगामी दो दिन शीतलहर चल सकती है। चूरू व आसपास के इलाकों में तेज सर्दी के कारण फसलों पर भी ओस की बूंद जम गई। वहीं सुबह-सुबह हल्की धुंध भी रही। चूरू के अलावा सीकर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, गंगानगर में तापमान गिरने के साथ ही सर्द हवाएं भी चली। शेखावाटी अंचल के जिलों में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री से भी नीचे चला गया। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ बेल्ट में भी सुबह हल्का कोहरा रहा।