गाेला फेंक में रिंकू ने जीता गाेल्ड; माेनिका, मनीषा व सुमन दाैड़ के सेमीफाइनल में पहुंची
चूरू रतनगढ़ चित्तौड़गढ़ के प्रेमनगर राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में चल रही प्रतियोगिता में क्षेत्र के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। सात से 12 दिसंबर तक आयोजित 14 वर्षीय छात्र-छात्रा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में रिंकू ने गोला फेंक में गोल्ड मेडल अर्जित किया है। वहीं 100 व 200 मीटर दौड़ में मोनिका बेनीवाल व मनीषा तालणियां ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। 600 मीटर दौड़ में सुमन सेमीफाइनल में पहुंची है। टीम कोच अशोक आलड़िया, टीम प्रभारी कल्पना, सांवरमल शर्मा खिलाड़ियाें का उत्सावर्धन कर रहे हैं