विजेता खिलाड़ी और कोच सम्मानित

ऋषिकेश। देहरादून रोड स्थित आदर्शग्राम शेम लिटिल स्टार्स स्कूल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कराटे खिलाड़ियों और कोच को सम्मानित किया गया।
बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मधु साहनी ने बताया कि बीते पांच दिसंबर को कन्या गुरुकुल महाविद्यालय देहरादून में ओपन राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में विभिन्न प्रांतों से 100 से अधिक खिलाड़ियों प्रतिभाग किया। जिसमें विद्यालय के सब जूनियर वर्ग में रुद्रांश कोटियाल, हार्दिक मलिक, अदिति कुंवर, अनिरुद्ध पंवार, आयुष्मान शर्मा, अग्रिता रावत ने स्वर्ण और प्रतिष्ठा भंडारी, आराध्या सजवाण, आरव जोशी, आर्या अग्रवाल, समृद्धि बछुवान ने रजत और शिवम नेगी, अनुभव बिष्ट, अभय शर्मा, यशवर्धन गौतम, श्रेया बिजल्वाण, श्रेया पयाल ने कांस्य पदक जीता। विद्यालय की ओर से विजेता खिलाड़ियों और उनके कोच चंद्रमोहन तिवारी, असीमा घोष को सम्मानित किया गया है।
R