आगरा में शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह के घर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी
आगरा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गये विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के न्यू आगरा स्थित निवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने विंग कमांडर के परिजनों से मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त कर उनके पिता को ढांढस बंधाया। सीएम योगी ….. ने कहा में आज विंग कामण्डर के परिवारजनों से मिलने आगरा आया हूँ । सरकार परिवार के साथ पूरी संवेदना रखती है । आज देश इस हादसे से आहत है ।आज सभी भारतवासी अपनी संवेदनाओं के साथ सभी शहीदों के साथ खड़े हैं हमने आगरा के शहीद के पिता और परिवारीजनो से मुलाकात की है । राज्य सरकार द्वारा शहीद के परिवार को 50 लाख रुपये और घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और एक संस्था का नाम शहीद के नाम रखा जाएगा । केंद्र और यूपी की तरफ से पूर्ण सहयोग शहीद के परिवार को दिया जाएगा ।
और यह जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट कू पर पोस्ट की।
इस बीच, पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री भंवर जितेंद्र सिंह और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी उनके पिता सुरेंद्र सिंह से मिलकर शोक जताया और श्रद्धांजलि अर्पित की ।एक अन्य जानकारी के अनुसार अनुसार दिवंगत विंग कमांडर का पार्थिव शरीर शुक्रवार की रात आगरा पहुंचेगा ।इसके अनुसार सबसे पहले उनका पार्थिव शरीर दयालबाग के सरननगर में स्थित आवास पर रखा जाएगा जहां लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे और उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे ।जानकारी में कहा गया है कि विंग कमांडर के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ ताजगंज मोक्षधाम में होगा।