चैंपियंस लीग जेनिट व चेल्ली ने खेला ड्रा, शीर्ष पर रहा मैनचेस्टर युनाइटेड
मैगोमेड ओजडोयेव के इंजुरी समय में किए गए गोल की मदद से जेनिट ने चेल्सी के साथ 3-3 से ड्रा खेला, जिससे चेल्सी चैंपियंस लीग फुटबाल प्रतियोगिता के ग्रुप-एच में जुवेंटस के बाद दूसरे स्थान पर रहा। मौजूदा चैंपियन चेल्सी और जुवेंटस पहले ही नाकआउट में जगह बना चुके थे। इन दोनों के बीच ग्रुप में शीर्ष पर रहने की होड़ थी। चेल्सी का मुकाबला जहां ड्रा रहा तो वहीं जुवेंटस ने मालमो को 1-0 से हराकर पहला स्थान हासिल किया
दूसरे स्थान पर रहने का मतलब है कि चेल्सी को अंतिम-16 में ग्रुप विजेता से भिड़ना होगा, जो उसके लिए आगे बढ़ने में कठिनाई ला सकता है। इससे पहले, चेल्सी के लिए टिमो वेरनेर ने दूसरे और 85वें मिनट में और रोमेलु लुकाकु ने 62वें मिनट में गोल किया, जबकि जेनिट की ओर से क्लोडिंहो ने 38वें, सरदार एजमोउन ने 41वें और ओजडोयेव ने इंजुरी समय में गोल दागा।
शीर्ष पर रहा मैनचेस्टर युनाइटेड
ग्रुप-एफ में मैनचेस्टर युनाइटेड और यंग ब्वायज के बीच मुकाबला 1-1 से ड्रा रहा, जिससे मैनचेस्टर युनाइटेड ग्रुप में शीर्ष स्थान पर रहा। मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए मैसन ग्रीनवुड ने नौंवें मिनट में गोल किया, जबकि यंग ब्वायज की ओर से फैबियन रिएडेर ने 42वें मिनट में गोल कर टीम को बराबरी दिलाई। हालांकि, दोनों ही टीमें अंतिम सीटी तक अन्य गोल नहीं कर सकीं और मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ।
स्पेन का एक अन्य क्लब सेविया भी नाकआउट में जगह नहीं बना पाया। ग्रुप-जी में सभी चार टीमों के पास आगे बढ़ने का मौका था, लेकिन लिली ने वोल्फ्सबर्ग को 3-1 से, जबकि साल्जबर्ग ने सेविया को 1-0 से हराकर अंतिम-16 में जगह बनाई। सेविया तीसरे स्थान पर रहा।