चैंपियंस लीग फुटबाल बार्सिलोना का शर्मनाक प्रदर्शन, 20 साल में पहली बार ग्रुप स्टेज से बाहर
म्यूनिख, बार्सिलोना का चैंपियंस लीग फुटबाल प्रतियोगिता के नाकआउट चरण में पहुंचने का पिछले 17 वषों से चला आ रहा अभियान बुधवार को यहां बायर्न म्यूनिख के खिलाफ मिली 0-3 की हार के साथ ही थम गया। पांच बार का यूरोपीय चैंपियन बार्सिलोना इस तरह से ग्रुप-ई में बायर्न और बेनफिका के बाद तीसरे स्थान पर रहा। बेनफिका ने डायनमो कीव को 2-0 से पराजित करके चैंपियंस लीग के अंतिम-16 में जगह सुरक्षित की। बायर्न ने अपने सभी छह मुकाबले जीते, जबकि बेनफिका ने डायनमो कीव पर जीत से अपने अंकों की संख्या आठ पर पहुंचाई, जो बार्सिलोना से एक अंक अधिक है
बार्सिलोना 2001 से अब तक हर बार चैंपियंस लीग के राउंड-16 में पहुंचा है, लेकिन इस बार वह छह मैचों में सात अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा, जिससे उसके लिए इस टूर्नामेंट में आगे जाने के दरवाजे बंद हो गए। यह चौथी बार है जब बार्सिलोना चैंपियंस लीग के ग्रुप चरण से ही बाहर हो गया है।
इससे पहले बायर्न म्यूनिख के लिए थामस मुलर ने राबर्ट लेवानदोवस्की के पास पर हेडर के जरिये 34वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। कुछ ही मिनट बाद पहला हाफ खत्म होने से पहले लेरोय साने ने किंग्सले कोमैन के पास पर दायें पैर से बाक्स के बाहर से शाट लगाया, जो गोल पोस्ट को पार कर गया और इस तरह बायर्न म्यूनिख ने अपनी बढ़त को 2-0 कर दिया। पहले हाफ की तरह दूसरे हाफ में भी बायर्न म्यूनिख का पलड़ा भारी रहा और 62वें मिनट में जमाल मुसिआला ने अलफोंसो डेविस के पास पर गोल दागकर बार्सिलोना पर दबाव बढ़ा दिया
बार्सिलोना ने अंतिम मिनट तक खुद को मुकाबले में बनाए रखने और हार टालने की कोशिश की, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सका। पिछले महीने ही बार्सिलोना का कोच पद संभालने वाले जावी हर्नाडेज ने कहा, ‘हम यहां से नए युग की शुरुआत करते हैं