नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप: दिल्ली के सार्थक और बंगाल की अवीषा ने जीता अंडर-13 का खिताब

देहरादून।नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप के अंडर-13 आयु वर्ग में बालक वर्ग में दिल्ली के सार्थक और बालिका वर्ग में बंगाल की अवीषा ने खिताब अपने नाम किया है। परेड ग्राउंड स्थित नवनिर्मित बहुउद्देश्यीय हाल में चल रही चैंपियनशिप में गुरुवार को अंडर-11 व अंडर-13 आयु वर्ग के खिताबी मुकाबले हुए। अंडर-13 बालक वर्ग में दिल्ली के सार्थक आर्य और गुजरात के आर्य कटारिया के बीच मैच खेला गया। जिसमें सार्थक ने आर्य कटारिया को 11-3, 11-5, 11-6 व 11-7 से हराया
बालिका वर्ग में बंगाल की अवीषा और महाराष्ट्र की रैना के बीच खिताबी मुकाबला हुआ। इसमें अवीषा ने रैना को 4-3 से हराया। अंडर-11 बालक वर्ग का फाइनल मैच तमिलनाडु के आकाश राजावेलु और सत्यनारायणना कामेघाकन्नन के बीच खेला गया। जिसमें आकाश राजावेलु ने 11-8, 11-8 व 11-9 से जीत दर्ज की। जबकि बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला बंगाल की अंकोलिका चक्रवर्ती और गुजरात की कृषा पटेल के बीच खेला गया। जिसमें अंकोलिका चक्रवर्ती ने 11-9, 11-8 व 11-7 के अंतर से कृषा को शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। सभी विजेता खिलाडिय़ों को नकद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया। शुक्रवार को अंडर-15 और अंडर-17 के मुकाबले खेले जाएंगे। जबकि 14 दिसंबर को चैंपियनशिप का समापन होगा