विजय हजारे ट्राफी: उत्तराखंड ने चंडीगढ़ को तीन विकेट से हराया, इस सीजन में टूर्नामेंट में ये पहली जीत

देहरादून। विजय हजारे ट्राफी में उत्तराखंड ने चंडीगढ़ को तीन विकेट से हराकर अंक तालिका में बढ़त बनाई है। इस सीजन में टूर्नामेंट में उत्तराखंड की यह पहली जीत है। राजकोट के माधव राव सिंधिया क्रिकेट मैदान में गुरुवार को चंडीगढ़ और उत्तराखंड के बीच मैच खेला गया। उत्तराखंड ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए चंडीगढ़ ने सारूल कुमार (97), एके कौशिक (55), अर्जित सिंह (46) व गुङ्क्षरद्र सिंह (30) के दम पर निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 269 रन बनाए। उत्तराखंड के लिए अग्रिम तिवारी व आकाश मधवाल ने तीन-तीन विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरे उत्तराखंड को कप्तान जय बिष्टा व कमल सिंह ने सधी शुरुआत दिलाई। सलामी जोड़ी ने 24.3 ओवर में पहले विकेट के लिए 126 रन की साझेदारी बनाई
कमल सिंह (59) के रूप में उत्तराखंड को पहला झटका लगा। इसके बाद कप्तान जय बिष्टा (68) पवेलियन लौटे। कुणाल चंदेला (17) व रोबिन बिष्ट (19) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद मध्यक्रम में स्वप्निल सिंह (32) व विजय शर्मा (33) ने टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। अंतिम ओवरों में मयंक मिश्रा ने सात गेंदों में (12) रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। उत्तराखंड ने 49.2 ओवर में सात विकेट खोकर 270 रन बनाए। चंडीगढ़ के लिए युवराज चौधरी ने तीन व संदीप शर्मा दो विकेट झटके