इंटर कॉलेज स्वीमिंग टूर्नामेंट:पर्याप्त संख्या में नहीं आए प्रतिभागी, चार इवेंट में सिर्फ ट्रायल हुए; 50 मीटर बटरफ्लाई में दीपेश, बैक स्ट्रोक में देवेंद्र ने बाजी मारी

कोटा कोटा विवि की ओर से ओम कोठारी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च की मेजबानी में इंटर कॉलेज तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन नयापुरा तरणताल में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कोटा विवि पर्यवेक्षक आरपी यादव व चेयरमैन नॉमिनी निर्मल खारोल ने की।
चार इवेंट ऐसे थे, जिसमें पर्याप्त संख्या में प्रतिभागी भाग नहीं ले सके, इसलिए उनकी केवल ट्रायल ही की गई। इनमें 100 मीटर फ्री स्टाइल, ब्रेस्ट स्ट्रोक, बैकस्ट्रोक 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक स्पर्धा शामिल है।
आयोजन सचिव राहुल गुप्ता ने बताया कि 50 मीटर फ्रीस्टाइल पुरुष में कोटा विवि के देवेंद्र पटवा प्रथम, अलजेब्रा के शुभम खारोल द्वितीय रहे। 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक पुरुष तैराकी में एलजेब्रा के शुभम खारोल प्रथम, गौरव सुमन ने िद्वतीय रहे। 50 मीटर बटरफ्लाई पुरुष में कोटा विवि के दीपेश पटवा प्रथम, वाणिज्य काॅलेज के लोकेश द्वितीय रहे। 50 मीटर बैकस्ट्रोक पुरुष में कोटा विवि के देवेंद्र पटवा प्रथम जेएलएन डिग्री कॉलेज सांगोद के तारीफ खान द्वितीय रहे। 100 मीटर फ्री स्टाइल, ब्रेस्ट स्ट्रोक, बैकस्ट्रोक 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में सिर्फ ट्रायल ही हो सका। इसमें विभिन्न कॉलेजों के प्रतियोगियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।