नोवाक जोकोविक के आस्ट्रेलियन ओपन में खेलने पर संशय बरकार
विश्व के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक के 17 जनवरी से शुरू होने वाले आस्ट्रेलियन ओपन में खेलने पर अभी भी संशय बना हुआ है। 20 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता खिलाड़ी ने अभी तक आस्ट्रेलियन ओपन के आयोजकों को पुष्टि नहीं की है कि उन्होंने कोविड-19 का टीका लगवाया है या नहीं, क्योंकि बिना टीकाकरण वाले खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले सकेंगे।
आस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट के निदेशक क्रैग टिली ने उन खबरों को खारिज कर दिया है, जिनमें नौ बार के आस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन जोकोविक को चिकित्सकीय छूट दिए जाने की बात कही गई थी। टिली ने कहा कि यह कहना वास्तव में मुश्किल है कि क्या जोकोविक आस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट में खेलेंगे। उन्होंने कहा कि दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी का नाम 104 पुरुष खिलाड़ियों की सूची में है, लेकिन अभी भी उनके खेलने पर संदेह बना हुआ है
एटीपी 250 टूर्नामेंट से वापसी करेंगे नडाल
मेलबर्न, एएनआइ। पूर्व नंबर-1 खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल पैर की चोट से उबर कर अगले महीने चार जनवरी से होने वाले एटीपी 250 टूर्नामेंट से वापसी करेंगे।
नडाल इस साल सिटी ओपन के बाद से नहीं खेले हैं, जहां उन्हें राउंड-16 में लायड हैरिस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। 20 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नडाल फिलहाल एटीपी रैंकिंग में छठे स्थान पर हैं। इस टूर्नामेंट में नडाल के अलावा केई निशिकोरी, केविन एंडरसन और ग्रिगोर दिमित्रोव भी हिस्सा लेंगे।
एडिलेड से 2022 सत्र की शुरुआत करेंगी बार्टी
सिडनी, रायटर। महिलाओं में विश्व की नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी 2022 में अपने सत्र की शुरुआत जनवरी के पहले सप्ताह में होने वाले आस्ट्रेलियन ओपन के अभ्यास टूर्नामेंट एडिलेड इंटरनेशनल में हिस्सा लेकर करेंगी। विंबलडन चैंपियन ने आखिरी बार सितंबर के शुरुआत में यूएस ओपन में हिस्सा लिया था।
आस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन नाओमी ओसाका और यूएस ओपन की विजेता एम्मा राडूकानू मेलबर्न पार्क में होने वाले दो महिला वार्म अप टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। राडूकानू इन टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर आस्ट्रेलिया के वातावरण के अनुकूल होना चाहेंगी। विश्व की नंबर-2 खिलाड़ी अरिना सबालेंका और पिछले साल की यूएस ओपन उप विजेता लिलाह फर्नाडेज भी एडिलेड में खेलेंगी। इस टूर्नामेंट में महिला विश्व रैंकिंग की शीर्ष-10 में से नौ खिलाड़ी हिस्सा लेंगी