शिविर में आपसी सहमति से 12 बंटवारा, 42 रास्तों का किया निस्तारण

आहोर पंचायत समिति परिसर में शुक्रवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर लगा। शिविर के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के 11 व्यक्तियों को हाथों हाथ स्वीकृति पत्र व 38 नए जॉब कार्ड जारी किए गए। वही राजस्व विभाग की ओर से आपसी सहमति से 12 बंटवारा, 137 नामान्तरण, 77 सम्मानजनक नाम, 72 शुद्धिकरण, 10 धारा 88 के तहत, 42 रास्ता प्रकरण का निस्तारण किया गया। शिविर में पट्टों के 311 आवेदन लिए गए। आयोजना विभाग द्वारा 10 जन आधार कार्ड वितरण किए।
डिस्कॉम द्वारा कुटीर ज्योति योजना में गीता देवी पत्नि रमेश कुमार भाट को निशुल्क विद्युत कनेक्शन जारी किया गया। 70 ई श्रमिक पंजीयन के आवेदन जमा करवाए गए। सामाजिक न्याय विभाग द्वारा एक ट्राई साईकिल एवं दो व्हील चेयर वितरित की गई। शिविर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, कांग्रेस पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल, पीसीसी सदस्य उमसिंह, उप प्रधान अमृत प्रजापत, शिविर प्रभारी एवं एसडीएम सुनीता मीणा, विकास अधिकारी सीपी वर्मा, तहसीलदार हीरसिंह चारण, सरपंच सुजाराम प्रजापत की मौजूदगी में आयोजित हुआ।
जिसमें जिला परिषद सदस्य मांगीलाल,उप सरपंच लालचंद जैन, डिस्कॉम कनिष्ठ अभियंता दीपक सोलंकी, बाल विकास परियोजना अधिकारी अनुराधा शर्मा, पशु चिकित्सक जय प्रकाश, भगवानाराम, प्रदीप जीनगर, परवेज कुमार, भू अभिलेख निरीक्षक राजाराम चौधरी, पूनमसिंह, पटवारी सुरेश कुमार, तखतसिंह सहित उपखंड स्तर के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं ग्राम पंचायत के वार्डपंच मौजूद रहे।