स्व. नंदा देवी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता 16 से
ब्लाक पोखरी के तोणजी गांव में 16 दिसंबर से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। क्रिकेट संचालन समिति के अध्यक्ष अनिल नेगी व संरक्षक ताजबर नेगी ने बताया कि स्व. नंदा देवी की स्मृति में यह क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले 15 दिसंबर तक पंजीकरण करवा सकते हैं। विजेता टीम को 51 हजार एक रुपये और उपविजेता टीम को 21 हजार एक रुपये पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे।