Sun. May 4th, 2025

गुलाबसिंह मैमोरियल वॉलीबाल टूर्नामेंट शुरू

गुलाब सिंह मैमोरियल वालीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ बड़े धूमधाम से किया गया। मुख्य अतिथि स्याण वीरेंद्र सिंह ने कहा कि इस तरह की खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन से स्थानीय खिलाड़ियों को खेल का मंच मिलेगा। जिससे वे अपनी प्रतिभा को निखार सकेंगे।

नया बाजार खेल मैदान त्यूणी में प्रतियोगिता का शुभारंभ रिबन काटकर स्याणा वीरेंद्र सिंह ने किया। स्याणा वीरेंद्र सिंह ने कहा कि स्व. गुलाब सिंह ने जौनसार बावर क्षेत्र को उत्तरप्रदेश राज्य में अलग पहचान दिलाई। उन्होंने बताया कि पूर्व मन्त्री उत्तरप्रदेश सरकार स्व. गुलाब सिंह की याद में त्यूणी में पहली बार वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। वीरेंद्र सिंह ने गुलाब सिंह को लेकर कई संस्मरण सुनाए। टूर्नामेंट के सरक्षंक पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चमन सिंह ने बताया कि गुलाब सिंह मैमोरियल टूर्नामेंट को राज्य स्तरीय मंच पर लाया जायेगा। टूर्नामेंट मे उत्तराखंड के साथ हिमाचल, पंजाब, यूपी सहित विभिन्न राज्यों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। इस दौरान क्षेत्र के विशिष्ट कार्यों के दम पर अपनी अलग पहचान बनाने वाले लोगों को सम्मानित किया जायेगा।इसके आयोजक त्यूणी सैंज के युवा वर्ग है। इस अवसर पर अतर सिंह राणा, किशन सिंह राणा, बाबी चौहान, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष त्यूणी लायकराम शर्मा, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष मनीष चौहान, धीरजसिंह, बलबीर सिंह, यशपाल ठाकुर, चतर सिंह चौहान आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *