बिजली सप्लाई बंद:बूूंदी, नैनवां, देई में 4 घंटे बंद रहेगी बिजली
बूूंदी शहर में 132केवी जीएसएस पर शनिवार सुबह 8 से 12 बजे तक मरम्मत कार्य चलने के कारण 11केवी फीडर नंबर 1 से 6 तक की बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इसमें चित्तौड़ रोड, टीचर कॉलोनी, शिक्षक कॉलोनी, जमाली कॉलोनी, सिलोर रोड, रिलायंस पेट्रोल पंप, विकासनगर लंकागेट, धानमंडी रोड, गुरुनानक कॉलोनी, न्यू मानसरोवर कॉलोनी, आरटीओ, बीएसएनएल ऑफिस, मिस्त्रीमार्केट, मोरड़ीपाड़ा, बालचंदपाड़ा, सथूर गेट चुंगीनाका, सूरजजी का बड़, नाहर का छोटा, बटक भैरुपाड़ा, नाला का ढाबा, बोहरा मोहल्ले, तिलक चौक, पुरानी कोतवाली, शीतला गली, उंदालिया की डूंगरी, अंबेडकर कॉलोनी, रीको इंडस्ट्रियल एरिया, स्वीट होम कॉलोनी, पूजाविहार, शिवम कॉलोनी, कुंभानगर, तिरुपति विहार, त्रिमूर्ति कॉलोनी, कुंभा स्टेडियम के सामने का क्षेत्र, चित्तौड़ रोड-एसटीसी रोड की बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
डिस्काॅम के 220/132केवी सब स्टेशन सवाईमाधोपुर पर रखरखाव का कार्य के चलते 132केवी लाइन का शटडाउन रखा जाएगा। इससे नैनवां, देई, देवपुरा, गुढ़ादेवजी, समिधि, बांसी, फूलेता, जैतपुर, मानपुरा, मरां, बामनगांव, माणी, खजूरी, खेड़ी मेंे सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बिजली बंद रहेगी।