महंगाई पर महासंग्राम:रैली के लिए वेणुगोपाल, सुरजेवाला समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता आज जयपुर पहुंचेंगे

जयपुर उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस महंगाई को देश का सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा बनाने में जुट गई है। इसके लिए रविवार को जयपुर में कांग्रेस की राष्ट्रीय रैली है जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कांग्रेस के तमाम सांसद, एआईसीसी पदाधिकारी, मेंबर्स, अग्रिम संगठनों के प्रतिनिधि और पूर्व केंद्रीय मंत्री भी शामिल होने जयपुर आएंगे।
विद्याधर नगर स्टेडियम में होने वाली इस रैली की तैयारियों को लेकर पीसीसी में अलग-अलग राज्यों से आने वाले लोगों के लिए कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा लगातार तैयारियों की समीक्षा बैठकें कर रहे हैं।
सोनिया, राहुल, प्रियंका रविवार को आएंगे
कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली की तैयारियों को लेकर कांग्रेस शनिवार को पीसीसी में प्रेस कांफ्रेंस भी करेगी। एआईसीसी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला सहित कई केंद्रीय मंत्री शनिवार को जयपुर पहुंच रहे हैं। सोनिया गांधी, राहुल गांधी व प्रियंका गांधी रविवार सुबह ही चार्टल प्लेन से जयपुर पहुंचेंगे। मेहमानों के रुकने के लिए होटलों में कमरे बुक करवाए गए हैं।
जयपुर से 40 हजार लोग रैली में होंगे
प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा है कि रैली में जयपुर के 40 हजार कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे। उन्होंने शु्क्रवार को सिविल लाइंस व बनीपार्क ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली। बैठक में मनोज मुद्गल, साधूराम शर्मा, मेयर मुनेष गुर्जर सहित सभी पार्षद, वार्ड अध्यक्ष, सैकडों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
2 मंच और 18 गेट होंगे
सभा स्थल पर 2 मंच लगाए जाएंगे। इनमें एक मंच पर विधायक और सांसद बैठेंगे। वहीं दूसरे मंच पर वक्ताओं को बैठाया जाएगा। कार्यक्रम में आने वालों के लिए भी गेटों पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की जा रही है। बैठने के लिए कुर्सियां होंगी और हर कुर्सी पर मास्क भी रखा जाएगा।