Sun. May 4th, 2025

वॉलीबाल में दुगड्डा, रिखणीखाल व एकेश्वर की टीमें अव्वल

रांसी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय खेल महाकुंभ में बालिका वर्ग के वॉलीबाल और फुटबाल के मुकाबले हुए। वॉलीबाल में दुगड्डा, एकेश्वर व रिखणीखाल की टीमों ने बाजी मारी। जबकि फुटबाल में शनिवार को पौड़ी व कोट और दुगड्डा व खिर्सू के बीच सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।

शुक्रवार को शहीद जसवंत सिंह खेल मैदान रांसी में आयोजित जिला स्तरीय खेल महाकुंभ में बालिका वर्ग की वॉलीबाल प्रतियोगिताएं हुईं। विभिन्न टीमों के बीच हुए रोचक मुकाबलों में अंडर-14 आयुवर्ग में रिखणीखाल, जयहरीखाल, नैनीडांडा, अंडर-17 आयु वर्ग में एकेश्वर, दुगड्डा, रिखणीखाल, अंडर-21 में दुगड्डा, रिखणीखाल, पोखड़ा क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-17 फुटबाल में पहला मुकाबला खिर्सू व जयहरीखाल के बीच हुआ, जिसमें 5-3 से खिर्सू विजेता बनी। दूसरा मुकाबला पौड़ी व पाबौ के बीच हुआ। पौड़ी की टीम 1-0 से विजयी हुई। तीसरे मुकाबले में दुगड्डा की टीम ने 5-2 से पोखड़ा को हराया। जबकि कोट की टीम को बाई के आधार में सेमीफाइनल में जगह मिली। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी डा. जगदीश नेगी ने बताया कि शनिवार को अंडर-17 फुटबाल बालिका वर्ग का पहला सेमीफाइनल खिर्सू व दुगड्डा और दूसरा सेमीफाइनल पौड़ी व कोट की टीमों के बीच खेला जाएगा। फुटबाल व वॉलीबाल के मुकाबलों में नरेश जुयाल, कमल रावत, प्रमोद नेगी, राजीव रावत, पूजा जोशी, बबीता रावत, वर्षा कंडारी, मालनी, प्रियंका, धर्मेंद्र नेगी और प्रदीप रावत निर्णायक रहे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *