दुगडडा व खिर्सू ने जीता फाइनल मुकाबला
दुगड्डा ने जीत ली। फाइनल मुकाबला दुगड्डा और पौड़ी की टीम के बीच खेला गया। जिसमें दुगड्डा की टीम ने पौड़ी की टीम को 1-0 से पराजित किया। इस दौरान प्रतियोगिता में अव्वल रही टीमों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कंडोलिया स्थित खेल मैदान में आयोजित पहले फुटबाल प्रतियोगिता के अंडर 21 आयु वर्ग की सेमीफाइनल फुटबाल प्रतियोगिता दुगड्डा व कोट की टीम के बीच खेला गया। जिसमें दुगड्डा ने कोट की टीम को 3-2 से पराजित किया। जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच पौड़ी व खिर्सू की टीम के बीच खेला गया । जिसमें पौड़ी की टीम ने खिर्सू की टीम को 1-0 से पराजित किया। अंडर 17 आयु वर्ग की फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खिर्सू व कोट की टीम के बीच खेला गया। जिसमें खिर्सू की टीम 1-0 से विजेता, कोट की टीम उप विजेता रही। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी विक्रम सिंह रावत बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी जगदीश नेगी , जगमोहन बिष्ट, योगंबर नेगी, राजेश रावत, सत्यदेव, राकेश बलोदी, दीपक, विनोद नेगी, अजय जैन, प्रदीप रावत, कमल उप्रेती मुकेश कुमार आदि शामिल थे।