पहले चरण में चूरू-पाली शामिल:32 जिलों में खुलेंगे इन्क्यूबेशन सेल
चूरू सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से प्रदेश के 32 जिलों के सरकारी कॉलेजों में इन्क्यूबेशन सेल बनेगी। यहां स्टार्ट अप को प्रमोट करने के लिए सहायता मिलेगी। काॅलेज शिक्षा आयुक्तालय ने प्रदेश में पहली बार कालेजों में ये सैल बनाई गई है। पहले चरण में चूरू जिले में लोहिया कॉलेज एवं पाली में बांगड़ में ये सैल बनेगी। इसके बाद अन्य जिलों में सेल खोली जाएगी। सूचना एवं प्रौद्यागिकी विभाग की अाेर से चयनित कॉलेजाें के दो फैकल्टी को इन्क्यूबेशन सेल संचालन और मेंटर ट्रेनिंग मिलेगी। कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय की अाेर से प्रत्येक जिले से एक कॉलेज का चयन कर ट्रेनिंग के लिए चुने गए संकाय सदस्यों की सूची काॅलेजाें काे भिजवा दी गई है। इनकी ट्रेनिंग 14 दिसंबर से जयपुर में हाेगी। चूरू के लोहिया कॉलेज से डॉ. एमएम शेख एवं डॉ. एसडी सोनी ट्रेनिंग में जाएंगे। कार्यवाहक प्राचार्य महावीरसिंह ने बताया कि आयुक्तालय ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की अाेर से इस सैल में स्टार्टअप और रोजगार के नए मौके बनाने में ये सैल उपयोगी होगी। इस प्रोजेक्ट का फायदा स्टूडेंट्स के अलावा किसानों और महिलाओं को भी मिलेगा। काॅलेज प्रशासन काे इस प्रोजेक्ट में बिजली, इंटरनेट सहित अन्य खर्च की राशि वहन करनी हाेगी। ^प्रदेश के 32 जिलाें में इनक्यूबेशन सेल बनेगी। ये सूचना एवं प्राैद्याेगिकी विभाग की अाेर से संचालित हाेगी। ये सैल स्टार्टअप शुरू करने से लेकर किसानों और महिलाओं को भी राेजगार व कमाई के नए मौके देगी। पहले चरण में चूरू व पाली जिले में ये शुरू होगा। -डाॅ. विनाेद भारद्वाज, प्रभारी अधिकारी, नवाचार व काैशल विकास, काॅलेज शिक्षा अायुक्तालय