भारतीय शूटिंग टीम के ट्रायल्स के लिए सोशल बलूनी शूटिंग एकेडमी से दस शूटर क्वालीफाई

देहरादून: सोशल बलूनी शूटिंग एकेडमी के 10 शूटर ने भारतीय शूटिंग टीम के ट्रायल्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है। एकेडमी के 12 छात्रों ने 64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लिया। कोच अक्षय आनंद ने बताया कि सभी छात्र क्वालीफिकेशन स्कोर प्राप्त करने में सफल हुए एवं 10 छात्रों ने भारतीय शूटिंग टीम ट्रायल्स के लिए क्वालीफाई किया है। चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष वर्ग में अंशुमन ने 600 में से 563 अंक हासिल किए। साथ ही 25 मीटर पिस्टल में भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए क्वालीफाई किया
इसी वर्ग में अक्षित राज 561 और निखिल जिना ने 552 स्कोर कर ट्रायल्स के लिए क्वालीफाई किया। विनीत बलूनी ने 537 स्कोर कर क्वालीफाई किया। महिला 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग में अंजली चमोला 600 में से 543,खुशी बिष्ट ने 540 और गौरी चौहान ने 530 स्कोर कर क्वालीफाई किया। 10 मीटर एयर राइफल महिला वर्ग में प्रियांशी रावत ने 597.6 और निधि उनियाल ने 596.5 स्कोर कर क्वालीफाई किया। पुरुष 10मीटर एयर राइफल वर्ग में दिवांशु कपरवान ने 611.4 एवं आर्यन डबराल ने 591.4 स्कोर किया। पिस्टल चैंपियनशिप नेशनल राइफल संघ ने 18 नवंबर से आठ दिसंबर तक दिल्ली के करणी सिंह शूटिंग रेंज और राइफल प्रतियोगिता 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक भोपाल (मध्य प्रदेश) में आयोजित की गई। सभी 12 शूटर को स्कूल के एमडी विपिन बलूनी ने सम्मानित किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की