मैक्स वर्स्टापेन बने नए फॉर्मूला वन विश्व चैंपियन, सात बार के विजेता हैमिल्टन को हराया
रेड बुल के युवा ड्राइवर मैक्स वर्स्टापेन ने अपना पहला फॉर्मूला वन रेस जीत लिया है। 24 वर्षीय वर्स्टापेन ने रविवार को अबू धाबी ग्रां प्री का खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही उन्होंने फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैंपियनशिप के ख़िताब पर भी कब्ज़ा किया। उन्होंने सात बार के चैंपियन और मर्सिडिज के ड्राइवर लुइस हैमिल्टन को पीछे छोड़ा। इस जीत के साथ हैमिल्टन रिकॉर्ड आठवां खिताब जीतने से चूक गए।
दुबई के यस मरीना सर्किट में आयोजित इस रेस की शुरुआती सभी लैप में हैमिल्टन आगे थे लेकिन आखिरी लैप में वर्स्टापेन ने नए टायरों की मदद से रफ्तार पकड़ी और अपने प्रतिद्वंदी से आगे निकल गए
वर्स्टापेन ने इससे पहले क्वालीफाइंग में की गई गलती से उबरते हुए फार्मूला वन के इस सत्र की अंतिम रेस अबुधाबी ग्रां प्री में पोल स्थान हासिल किया था