राज्यस्तरीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियाेगिता में जिले के खिलाड़ियाें ने 3 स्वर्ण व एक रजत समेत छह पदक जीते
झुंझुनूं श्रीगंगानगर में 11 दिसंबर तक हुई राज्य स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियाेगिता में जिले के खिलाड़ियाें ने तीन गाेल्ड, एक रजत और दाे कांस्य पदक समेत छह मेडल जीते। काेच कमल नायक ने बताया कि अंडर-20 महिला वर्ग में अर्चना शर्मा ने 100 मीटर में गाेल्ड मेडल जीता। वहीं 400 मीटर दाैड़ में तीसरे स्थान पर रही और उनकाे ब्रांज मेडल मिला। अंडर 18 में खुशी शर्मा ने 100 मीटर बाधा दाैड़ में गाेल्ड मेडल जीता। ताे अंडर 20 पुरूष वर्ग की 100 मीटर बाधा दौड़ में धर्मवीर सिंह ने प्रथम स्थान लेकर स्वर्ण पदक जीता।
वही धर्मवीर ने लंबी कूद में दूसरा स्थान हासिल कर रजत पदक जीता। इसी तरह अंडर-20 के त्रिकुट में तीसरा स्थान हासिल कर ब्रांज मेडल हासिल किया। एथलीट खुशी शर्मा, अर्चना शर्मा और धर्मवीर पिलानी में कोच कमल नायक के पास राष्ट्रीय स्तर की प्रतियाेगिताओं की तैयारी कर रहे हैं।
पदक विजेता खिलाड़ियाें के लाैटने पर पार्षद राजकुमार जी के नेतृत्व में काेच कमल नायक और पदक विजेता टीम का स्वागत किया गया। इस दाैरान अनिल शर्मा, हेमंत शर्मा, मुरारी, फूलसिंह सैनी, जिला खेल अधिकारी मनीराम नायक, कोच अनिल कुमार माैजूद रहे।