Sun. May 4th, 2025

विजेता केदार क्लब को ट्राफी के साथ 51 हजार का इनाम

जनपद के लामरीधार में आयोजित जनपद स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता व विजेता टीम को टिहरी विधायक डा. धन सिंह नेगी ने प्रशस्ति पत्र व ट्राफी के साथ नगद पुरस्कार प्रदान किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि टिहरी विधायक डा. नेगी ने कहा कि खेल के क्षेत्र में ग्रामीण प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए इस तरह के प्रयास जरूरी हैं।

लामरीधार में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में केदार क्लब मल्या कोट की टीम विजयी रही। जबकि के एंड वी ब्रदर्स की टीम उपविजेता रही। टिहरी विधायक डा. नेगी ने हिमालय ग्रामीण विकास संस्थान के सौजन्य से विजेता टीम केदार क्लब मल्याकोट को ट्राफी व प्रशस्ति पत्र के साथ 51 हजार रुपये का नगद इनाम प्रदान किया। जबकि उपविजेता टीम के एंड वी ब्रदर्स को ट्राफी, प्रशस्ति पत्र व 31 हजार रुपये का नगद इनाम प्रदान किया। इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री बेबी असवाल, विक्रम उनाल, भागचंद कुमांई, ज्ञान सिंह रावत, कुसुम चौहान, कांती राम, दर्शन लाल, उदय रावत, सीता राम भट्ट, हर्षमणी सेमवाल, महाजन पंवार, नरेश नेगी, रणवीर राणा, गुड्डु कठैत, रणजीत भंडारी, कीर्ति कुमांई आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *