श्रद्धांजलि:पूर्व सभापति माधव शर्मा को दी श्रद्धांजलि
चूरू | सूचना केंद्र में हुई सभा में पूर्व सभापति व वरिष्ठ पत्रकार माधव शर्मा के निधन को लेकर श्रद्धांजलि दी गई। वरिष्ठ पत्रकार आत्माराम गुरु ने कहा कि माधव शर्मा जैसे पत्रकार का निधन पत्रकारिता के क्षेत्र में अपूर्णीय क्षति है। इस मौके पर उपस्थित पत्रकारों व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कर्मचारियों ने शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की। सभा में सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, नरेंद्र शर्मा, देवराज लाटा, कौशल शर्मा, राहुल शर्मा, अमित तिवारी, रमजान खान, विजय सारस्वत, गिरधारी सैनी, प्रमोद शर्मा, दीपक सैनी, किशन उपाध्याय, ओमप्रकाश शर्मा, रामचंद्र गोयल आदि उपस्थित थे।